'हत्यारों को मिलनी चाहिए सजा'
-बोले, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी भांजीयों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। दहेज रूपी दानव को दंड अवश्य मिलेगा'
ग्वालियर। शिवपुरी की ख्यातिनाम संतुष्टि कॉलोनी में बीते रोज मिली पूजा की लाश के मामले में सवाल उठने लगे हैं। कमरे से किचन तक बिखरा मिला खून और आधा दर्जन गहरे घाव हाथ और ग़ले पर मिलने के बाद पहले दिन से ही कई बातें सामने आ रहीं हैं, लेकिन गेट अंदर से बन्द होने के सवाल पर कहानी में पेंच उलझा हुआ है। उसके बाद जो फोरेंसिक टीम ने पड़ताल की उन बिंदुओं पर जांच की जा रही है, इस बीच बुधवार को इस मामले में म्रतक पूजा गुर्जर के पिता अजीत घुरैया के बयान ने सनसनी फैला दी है। उनका कहना है कि दहेज प्रताड़ना के चलते मेरी पुत्री की नस काटकर हत्या की गई है। हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। बता दे की भिंड सहित ग्वालियर के भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अजीत घुरैया की पुत्री पूजा गुर्जर उम्र 29 वर्ष का विवाह 4 फरवरी 2016 को शिवपुरी में अभिषेक गुर्जर के साथ हुआ था। पूजा के 2 पुत्र हैं जिनकी उम्र अभी दो-तीन वर्ष है। पिता अजीत ने बताया कि 1 मार्च 2021 को पूजा के शिवपुरी स्थित संतुष्टि फ्लैट पर पूजा के ससुराल पक्ष ने षडयंत्र पूर्वक उसकी हाथ की कलाई, गर्दन आदि स्थानों की नसें काटकर उसको प्रताड़ित किया। नस कट जाने से खून का बहाव अत्यधिक हो गया। जिस कारण पूजा तड़प तड़प कर मर गई। पिता अजीत सिंह के अनुसार पूजा के मृत होने की सूचना भिंड जिले के गोहद तहसील और ग्वालियर स्थित डीडी नगर में जब उनको लगी तो वे लोग शिवपुरी पहुंचे। जहां उन्होंने संबंधित थाने में अपनी पुत्री के साथ घटित घटना की लिखित सूचना देकर प्रताड़ित करने वाले ससुराली जनों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की लेकिन स्थानीय शिवपुरी पुलिस और आरोपी पूजा की मौत को सुसाइड का रूप देकर इस जघन्य अपराध से बचने का प्रयास कर रहे हैं जबकि पूजा के फ्लैट में पूजा की बॉडी खून से लथपथ देखकर हर कोई एक ही बात कह रहा है, इतनी निर्गम दुर्गति से हत्या कोई जघन्य हत्यारा ही कर सकता है। ऐसे हत्यारे को सजा अवश्य मिलनी चाहिए। पिता अजीत ने कहा कि परिवार द्वारा लगातार मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था लेकिन हर बार मैं समझाने का प्रयास किया करता था। अंततः दहेज रूपी दानव ने मेरी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया और मुझे न्याय की गुहार आज लगानी पड़ रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी भांजीयों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। दहेज रूपी दानव को दंड अवश्य मिलेगा। घुरैया ने कहा है कि अगर पुलिस ने सहयोग अपराधियों का किया तो मुझे मजबूरन न्यायालय में जाकर अपनी पुत्री की न्याय के लिए गुहार लगानी पड़ेगी।
सास सहित जेठ पर भी आरोप
पिता अजीत ने पूजा की सास और जेठ पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 2 लाख की मांग जेठ, सास ने की थी। जो उनको दिये गए। फिर भी पेसो की मांग की जाती रही।
पूजा बोली थी मेरी हत्या कर देंगे
पिता ने कहा कि पूजा ने कहा था पापा इनको रुपये दे दो वर्ना यह उसको मार डालेंगे। उन्होंने कहा कि उनको अफसोस है कि बेटी की बात को गंभीरता से नहीं लिया अन्यथा आज बेटी जिंदा होती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें