पीएम मोदी की फ़ोटो वाला प्रमाणपत्र मिला तो परिजन रह गए दंग
शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक महिला वेक्सीन लगवाने नियत दिनांक समय पर किसी बजह से नहीं जा पाई। उनको 4 मार्च को वेक्सीन लगनी थी। लेकिन आज 5 मार्च को उनके मोबाइल पर संदेश आया कि बधाई आपको वेक्सीन लग गई। इतना ही नहीं लीलेश भार्गव 72 वर्ष को अगली वेक्सीन 28 दिन बाद लगवाने भी कहा गया है।इधर सीएमएचओ डॉक्टर ए एल शर्मा ने कहा कि ऊपर से पोर्टल में तिकनिकी खामी आई है। जिसे दूर करवाने कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें