शिवपुरी। बिन पानी सब सून, शायद किसी हद तक यह ठीक भी है। हम इंसान तो फिर भी पानी मांगकर पी सकते हैं लेकिन इन पक्षियों को तो कहना भी नहीं आता। फिर ये असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं। आप सभी से अनुरोध है कि तापमान बढ़ने के साथ उनके लिये सकोरे या बर्तन जो भी सही पानी जरूर रखिए। और हां हमको फ़ोटो भी सेंड कीजिए। 98262 11550 नम्बर पर। जिसमें नाम, पता और जो मन की बात लिखना या प्रेरणा समाज के लोगों को देना चाहें जरूर भेजिएगा। मामा का धमाका डॉट कॉम का यह अभियान पक्षियों के नाम पूरी तरह निशुल्क रहेगा। याद रहे सकोरे या बर्तन के साथ बच्चे या आप खुद की फ़ोटो जरूर पोस्ट करें।
ये वीडियो देखिये जो आपको प्रेरित करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें