संस्कृत भारती शिवपुरी द्वारा खनियाधाना में आयोजित किया गया संस्कृत सम्मेलन
महिलाओं छात्र-छात्राओं के साथ नगर के वरिष्ठ जन संस्कृत सम्मेलन में हुए शामिल
देव भाषा संस्कृत को अपनाने और संस्कृत बोलने पर दिया गया जोर
खनियाधाना। संस्कृत भारती शिवपुरी के तत्वाधान से खनियाधाना नगर में एक विकासखंड स्तरीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें खनियाधाना तहसीलदार महोदय श्री दिनेश जी चौरसिया के साथ नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ नगर की महिलाएं एवं पुरुष बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया श्री बाबूलाल जी यादव एवं श्री हरि बहादुर मीणा की अध्यक्षता में संस्कृत सम्मेलन प्रारंभ हुआ प्रमुख वक्ता के रूप में श्री प्रदीप जी लक्षकार एवं श्री सुरेश जी शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को संस्कृत बोलने और संस्कृत भाषा को अपनाने के फायदे बताए गए देव भाषा संस्कृत समस्त भाषाओं की जननी है ऐसा बताते हुए बच्चों को संस्कृत बोलने का तरीका सिखाने का प्रयास प्रबुद्ध जनों द्वारा किया गया संस्कृत सम्मेलन में शामिल छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर संस्कृत बोलने का प्रयास किया इस अवसर पर सतीश जी रजक द्वारा संस्कृत गीत का बहुत ही सुंदर गायन किया गया सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं छात्र-छात्राओं एवं नगर के सम्मानीय नागरिकों ने प्रतिदिन 1 घंटे संस्कृत पढ़ने और बोलने का प्रयास करने का प्रण लिया इस कार्यक्रम में श्री सत्यम जी पांडे श्री राजदीप जी श्री सुरेश जी जैन श्री मुकेश जी यादव मिस्टर जेफस जी श्री राजेंद्र जी जैन श्री अनुभव जी जैन आदि लोग शामिल हुए कार्यक्रम की समाप्ति पर पुष्पेंद्र जी रजक द्वारा उपस्थित लोगों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें