नागौर जिले में सड़कों का जाल बिछाने का स्वीकृति के प्रस्ताव दिए
पल्ली, जोधपुर। (अशोक कड़वासरा )
शुक्रवार को रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नागौर जिले में सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति समीक्षा को लेकर राजस्थान सरकार के खान मंत्री प्रमोद जैन से मुलाकात की! सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले में लालाप से जोगीमगरा होते हुए माणकपुर तक,धवा से नोखा चांदावता -रोल-चांदावता-हरसौलाव सड़क व चावण्डिया से माडपुरा तक सड़क सहित एक दर्जन खनन प्रभावित क्षेत्रो की सड़को की स्वीकृती के प्रस्ताव दिए! सांसद बेनीवाल ने कहा कि नागौर जिले से राज्य सरकार को अरबों का राजस्व प्राप्त होता है ऐसे में सरकार को खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए प्राथमिकता देने की जरूरत है!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें