शिवपुरी। गहोई वैश्य महिला मण्डल द्वारा आयोजित भगवान शिवजी माता पार्वती विवाह महोत्सव में भगवान भोलेनाथ की बारात चल समारोह के साथ निकली।
शिवशक्ति नगर स्थित श्री ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण में माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ पर फूल माला, द्वीप प्रज्वलित कर पूजन चौरासी क्षैत्र महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे ने किया। जिसके बाद चल समारोह प्रारंभ हुआ। शिवशक्ति नगर से लेकर पटेल नगर तक जगह, जगह, द्वार, द्वार पर धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षाकर, आरती उतारकर, आतिशबाजी चलाकर जोरदार स्वागत किया। भगवान भोलेनाथ की महा
बारात में चल रहे शिवजी के गण, जय विजय भूत, पिशाच उछलते, कूदते, झूमते, नाचते चल रहे थे रंग, गुलाल उड रहा था जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। भूतभावन भोलेनाथ की बारात आगमन को लेकर महिला मण्डल की कार्यकारिणी सदस्य रेखा शरद कंदेले और प्रीती केके पहारिया ने पलक पावडे बिछाकर अपने निज निवास पर मेहमानों, रिश्तेदारों सहित भगवान की बारात पर पुष्प वर्षा कर आतिशबाजी चलाई और अगवानी कर, मंगल गीतों के साथ, टीका, और वर माला की रस्मो के साथ वैवाहिक कार्यक्रम किए।भगवान शिवजी, माता पार्वती की आकर्षक झांकी की आरती उतारकर पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। सभी ने वैवाहिक फोटो निकलवाकर, पुण्य लाभ अर्जित किया। इस वैवाहिक कार्यक्रम में महिलाओं ने धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। जिसमें विजेता रहीं आराधना बिलैया, मंजू सोनी, रश्मि बांगर जिन्हें महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, अनीता सेठ, ने उपहार प्रदान किए।महिला मण्डल की पदाधिकारियों ने आए हुए बरातियों का अभूतपूर्व स्वागत मांगलिक भजनों को गाकर, किया। इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने वालों में महिला मण्डल की समस्त पदाधिकारी गण, चौरासी क्षैत्र समाज के अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, गहोई समाज अध्यक्ष मनोज बडेरिया, केएम बरसैया, अशोक चऊदा, दिनेश नीखरा, अशोक कनकने, रामस्नेही बरसैया सहित गहोई बंधु शामिल रहे।वैवाहिक रस्मों के साथ स्वल्पाहार का आनंद लिया। फिर सभी महिलाओं को विदाई वेला में प्रीती केके पहारिया की और से सुहाग श्रंगार का सामान ससम्मान प्रदान किया गया। वहीं दीप्ती बरसैया द्वारा सभी को बुलौआ देकर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन महिला मण्डल सचिव तरूणा नीखरा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें