करैरा ।अखिल भारतीय ग्वाल महासभा जिला शिवपुरी के (वैवाहिकी) युवक युवती परिचय (प्रारूप) दौरे पर करैरा- बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश जी को ग्वाल महासभा तहसील नरवर का अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए, इसकी घोषणा मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी द्वारा की गई, उन्हौंने अपने उद्बोधन में नगर अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर तहसील करैरा का नाम रोशन करें ।बधाई देने वालों में सर्व प्रथम- बुंदेलखंड के प्रभारी तरूण(मोनू)ग्वाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्यगण, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला शिवपुरी के पदाधिकारी अनिल यादव, पुरुषोत्तम सिंह, त्रिलोक सिंह मुकेश सिंह रवि कुमार, बलवीर सिंह (बल्ला) नवल यादव, महेंद्र सिंह (काका) पंकज, कौशल ग्वाल, रामकुमार ग्वाल, बनवारी ग्वाल, हरगोविंद आदि। दुर्गा ग्वाल जिलाध्यक्ष महासभा शिवपुरी ने जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें