सेल्समैन की मनमानी से परेशान है चमरोआ ग्राम के ग्रामीण जन
कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं होती है सुनवाई सेल्समैन द्वारा दी जाती है धमकियां
खनियाधाना। (अशोक राजपूत की रिपोर्ट) खनियाधाना जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चमरोआ के करीब डेढ़ दर्जन ग्रामवासी सेल्समैन की शिकायत लेकर आज खनियाधाना तहसील मैं नवनियुक्त एसडीएम काजल जावला के पास पहुंचे ग्राम वासियों का कहना था कि चमरोआ में स्थित शासकीय खाद्यान्न वितरण केंद्र पर नियुक्त सेल्समैन द्वारा अपनी मनमानी चलाई जा रही है हितग्राहियों को शासन द्वारा निर्धारित खाद्यान्न नहीं दिया जाता और जिन को दिया जाता है उन्हें कम मात्रा में दिया जाता है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा 181 पर भी की गई थी और अन्य आला अधिकारियों को भी लिखित में ग्राम वासियों द्वारा शिकायत की गई थी परंतु अपने ऊंचे रसूख की वजह से सेल्समैन शिकायतों से बच निकलता है और ग्राम वासियों को उल्टा धमकियां भी देता है इन्हीं सब परेशानियों को लेकर आज चमरौआ के ग्रामीण जन एसडीएम महोदया के सामने प्रस्तुत हुए और अपनी शिकायत लिखित में एसडीएम महोदया को सौंपी एसडीएम महोदया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चमरोआ ग्राम पहुंचकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाकर जांच की और संबंधित दस्तावेज और ग्राम वासियों द्वारा दी गई शिकायत लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन ग्राम वासियों को दिया एसडीएम महोदया के जाते ही सेल्समैन द्वारा ग्राम वासियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसका वीडियो ग्राम वासियों द्वारा बनाया गया इस वीडियो में सेल्समैन की दबंगी साफ साफ देखने को मिल रही है अब देखना यह है कि एसडीएम महोदया द्वारा दबंग सेल्समैन पर क्या कार्रवाई की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें