शिवपुरी। कुछ लोग इस गीत की कसौटी पर बिल्कुल खरे उतरते हैं, 'अपने लिये जिये तो क्या जिये ए दिल तू जी जमाने के लिये'। हम बात कर रहे हैं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारी और समाजसेवी एसकेएस चौहान की। जिन्हें सालों से बस एक ही जुनून है कि लोगों को जोड़ते चलो और समाज के लिये कुछ न कुछ करते चलो। इन्होंने सबसे पहले बैंक की टीम जोड़ी तो कई कार्य किये। इसी क्रम में मुक्तिधाम के लिये एक अंतिम यात्रा वाहन खरीदकर जनसेवा को समर्पित किया। लेकिन अब जो काम उन्होंने किया वह किसी मिसाल से हरगिज कम नहीं। मसलन नगर के करीब 11 से अधिक ऐसे महत्वपूर्ण चौराहों पर ठंडे पानी के लिए उन्होंने वाटर कूलर लगवाने की ठानी है। सच मानिए कई सालों से नगर की समाजसेवी संस्थाएं इस दिशा में काम कर रही हैं। लेकिन मंदिरों पर जेसीआई किरण के अलावा सावजनिक स्थानों और आमजनता के लिए वाटर कूलर लगाने जैसे मुश्किल कार्य को चौहान की प्रेरणा से मंजिल मिल गई है। कुछ वाटर कूलर चंद रोज पहले शुरू हो गए जबकि आज फिर दो वाटर कूलर लगा दिये गए। आप घर से इस गर्मी प्यासे निकले तो कोल्ड वाटर उपलब्ध होगा। इन वाटर कूलर में पानी भरने की जिमेदारी विधायक वीरेंद्र रघुवंसी ने अपने कंधों पर ले रखी है।
आज यहां लगे वाटर कूलर
1- भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे शाखा द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक कमलागंज पर स्थापित वाटर कूलर की पियाऊ उदघाटित हुई।
-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें