शिवपुरी। जिले में रक्तदान करने वाले वैसे तो कई लोग हैं जो समय समय पर लोगों की जान बचाते रहते हैं लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें रक्तदान का जैसे जुनून सवार है। इन्ही में शामिल 2 रक्तवीरों ने आज रक्तदान किया।
-
मिलिये वंश से यही नहीं माता पिता भी करते हैं रक्तदान
हॉस्पिटल शिवपुरी में AB+ ब्लड ग्रुप की सख्त जरूरत थी ग्रुप की डिमांड पढ़ने के बाद वंश उप्पल ने हॉस्पिटल पहुँच कर रक्तदान किया। वंश उप्पल के पिता धीरज उप्पल और माता श्रीमती किरण उप्पल दोनों ही नियमित रक्तदाता है। ऐसे ही संस्कार उन्होंने अपने पुत्र को दिये है। मंगलम ब्लड ग्रुप वंश उप्पल का आभार व्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।
-
ये हैं शिक्षक अमित

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें