मुरैना। जय बजरंग गोसेवा समिति के गौ सेवक के रूद्रप्रताप सिंह ने बताया कि जौरा रोड पर एक महीने पहले गौसेवको को सूचना मिली कि उसके सींग में रस्सा फस गया और उसके माथे पर घाव हो गया जिसमें बहुत सारे कीड़े पड़ रहे हैं।1 महीने से सभी गौसेवक उसको पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह पकड़ में नहीं आया कई बार पकड़ में आ गया लेकिन छूट के भाग गया कई बार मिला नहीं, फिर कल डॉक्टर की सलाह से गौसेवक सौरभ ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया जिससे वह थोड़ा सा बेहोश हुआ और सभी गोसेवको ने कड़ी मशक्कत से उसे पकड़कर उसके सींगो में फसे रस्से को काटा और उसके घाव की सफाई कर उसका उपचार किया। गौसेवको में आशीष उप्रेती, गोविंद, प्रशांत उप्रेती, निक्की, आकाश, दीपक, राहुल, अवधेश, विवेक आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें