यातायात प्रभारी द्वारा ओव्हरलोड वाहनों पर की कार्यवाही
मुरैना। शहर में दिनों दिन बढ रही ओव्हरलोड वाहनों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यातायात प्रभारी हरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा आज कई वाहनों पर कार्यवाही की जिसमें ओव्हरलोड वाहन व काफी तेज आवाज में गाने चलाने वाले वाहनों के खिलाफ ताबडतोडी कार्यवाही की। इसके अलावा रेत की ट्रालियां पर भी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान ट्रॉली पर ओव्हरलोड रेत भरने के लिये लगाये गए लकडी के फट््टे भी तोडे गए।यातायात प्रभारी हरेन्द्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से ओव्हरलोड वाहनों की शिकायतें आ रही थीं इन शिकायतों को हमारे विभाग द्वारा गंभीरता से लेते हुए आज शहर के बैरियर चौराहे व छौंदा टोल टैक्स पर कार्यवाही की गई जिसमें ओव्हरलोड वाहनों को रोका गया। इसके अलावा ट्रेक्टर पर काफी तेज गति से साउंड चलाने वाली चालकों पर भी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। रेत के कुछ ट्रेक्टरों के चालकों द्वारा अपनी ट्रॉली में ओव्हरलोड माल भरने के लिए लकडी के फट्टे लगा लियेे थे जिन्हें पकडकर उन लकडी के फट््टों तो हटा दिया गया जिससे वह अपनी ट्रॉली में ओव्हरलोड माल न भर पायें। यातायात प्रभारी द्वारा आज उनकी टीम द्वारा कई वाहनों को यातायात थाने कार्यवाही के लिये भी लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें