मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्रांतर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त महिला के फांसी लगाने का कारण उस पर दहेज के लिये की जा रही शारीरिक और मानसिक प्रताडना बताया जा रहा है। फिल्हाल पुलिस ने इस मामला में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भालापुर का पुरा दिमनी निवासी पिंकी का विवाह बलराम के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद से ही पिंकी को दहेज के लिये मानसित तौर पर प्रताडित किया जाने लगा। इसके बाद पिंकी जब दहेज नहीं लाई तो उसे मानसिक प्रताडना के साथ-साथ शारीरिक प्रताडना भी दी जाने लगी। इन सभी से तंग आकर पिंकी ने विगत दिवस फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें