- पीआईयू के वर्मा जी की आवाज, संगीत जुगेश भाई, सुनिये यह गीत
- नगर के माधवचोक और पिछोर से हुई शुरुआत, कल से कचरा वाहन पर सुनाई देगा यह गीत
शिवपुरी। कोरोना की पुनः दस्तक ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। जिले में तीन दिन के अंदर 63 मरीज सामने आ चुके हैं। उतनी ही तेजी से कलक्टर अक्षय सिंह कोरोना पर नियंत्रण के हर उपाय करने में जुटे हैं। उन्होंने जागरूकता के कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में नगर की 25 से अधिक कचरा गाड़ी ओर जिले में नगर परिषद के वाहनों के साथ माधवचोक से बाजार तक फैले माइको से यह गीत 'होशयारी से रहने का पुनः समय ये आया है'..कोरोना से सचेत करने हर दिन सुनाई देगा। मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी रखने से लेकर वेक्सीन आदि विषयों पर इस गीत के बोल कर्णप्रिय बन पड़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें