रन्नौद। लोकायुक्त पुलिस ने कुछ देर पहले रन्नौद तहसील के पटवारी अवधेश शर्मा को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकडा है। लोकायुक्त के अधिकारी संजीव सिन्हा ने बताया कि शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा निवासी हरनाम सिंह ने कृषि भूमि का बंटवारा करने के लिये आवेदन दिया। पटवारी अवधेश शर्मा ने उससे 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की। हरनाम ने पटवारी को 7 हजार रूपये पूर्व में दे दिए थे। आज जब बकाया तीन हजार रूपये पटवारी अवधेश शर्मा को देना थे। तब हरनाम ने लोकायुक्त से तहसील रन्नौद में पटवारी को पकड़वा दिया। जैसे ही पटवारी ने तीन हजार रूपये हरनाम से लिये वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें