दी जाती सूचक गालिया, जान से मारने की धमकी दी
मीडिया कर्मी की शिकायत पर दिनारा थाना प्रभारी ने हरिजन एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में किया मामला दर्ज
दिनारा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुचलोन बस स्टेन्ड के पुलिया के पास मीडियाकर्मी रानू परिहार निवासी मसूदा (हिम्मतपुर) थाना पिछोर दिनारा से जब बीते रोज रात्रि लगभग 9 बजे अपने गांव मसूदा आ रहा था तभी कुचलौन पुलिया के पास आनन्द लोधी पुत्र नवल लोधी निवासी छितीपुर नशे मे धुत कुचलोन पुलिया के पास खडा था। रानू के अनुसार जैसे ही आनन्द लोधी ने उसको आते देखा तो उसकी बाईक रोक ली और दारू पीने के लिऐ पैसे मांगे जब रानू परिहार ने पैसे देने से मना किया तो आनन्द लोधी ने जाती सूचक एवं मां बहिन की गलिया देने लगा एवं झूमा झपटी एवं मारपीट करने लगा तब रानू परिहार के साथ लछमन परिहार ने बीच बचाव कराया एवं बाद मे आनन्द लोधी कहने लगा की आज तूं बच गया जब मिलेगा तो जान से मार दूगा।
इसकी शिकायत फरियादी रानू परिहार पुत्र दयाराम परिहार निवासी मसूदा तहसील पिछोर ने दिनारा थाने में की जिसे गंभीरता से लेते हुए दिनारा थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा ने आरोपी आनन्द लोधी पुत्र नवल लोधी निवासी छितीपुर के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित अन्य कई धाराओं मे ममला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें