
थैलेसीमिया कैंप लगाकर लायंस क्लब व लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने दी जानकारी
शिवपुुुरी। लायंस क्लब व लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा आयोजित थैलेसीमिया कैंप संस्कार स्कूल महावीर नगर में आयोजित किया गया। इस कैंप में 30 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमएचओ ए एल शर्मा उपस्थित थे कैंप में ग्वालियर के ख्याति नाम डॉक्टर डॉ अशोक राजोरिया अपोलो अस्पताल ग्वालियर हेमेटोलॉजिस्ट ने परामर्श दिया डॉ प्रियंका बंसल डॉ शिल्पा सुपेकर कैंप के कोऑर्डिनेटर रहे डॉक्टर राजोरिया ने विस्तार से सभी मरीजों को थैलेसीमिया रोग की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन गोपिन्द्र जैन सचिव लायन विनय शर्मा लायनेस अध्यक्ष रेखा गौतम लायनेस सचिव प्रियंका शर्मा कोषाध्यक्ष लायन शशि अग्रवाल आर सी लायन डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता,लायन रामशरण अग्रवाल , लायन संजय गौतम लायन मृणाल सुपेकर, बीके शर्मा पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में लायनेस सचिव प्रियंका शर्मा ने सफल कार्यक्रम के लिए उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें