'वह उन्नत ललाट, चेहरे पर सदा खिलती मुस्कान, कठिन परिस्थितियों में भी हम सबको धैर्य देने वाला उदार हृदय
#भाईदूज की इस बेला में अपने सुहृद भाई, जनहृदय सम्राट, सबके प्यारे श्रीमंत, #MadhavraoScindia का सस्नेह स्मरण, दादा आप याद आते रहेंगे, कभी हंसाते, कभी रुलाते रहेंगे।
बेहद करीब रहीं मंत्री सिंधिया
भारत देश मे वैसे तो हर रिश्ते की अलग आन वान शान रही है लेकिन बहिन भाई का रिश्ता गहरा होता है। बात सिंधिया राज घराने की करें तो मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सदैव पूर्व मंत्री और जन जन के लाडले नेता अपने बड़े भाई कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया के करीब रहीं। 'दादा' से उन्हें बखूबी प्यार मिला तो मंत्री सिंधिया उनकी जीवनशैली से खासी प्रभावित रहीं। कहा जाय कि वे जितना अम्मा महाराज कैलाशवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया के करीब थी उतनी ही दादा के भी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें