शिवपुरी। सभी साईं भक्तों को जान कर बड़ा हर्ष होगा कि इस बार 4 मार्च 2021 गुरुबार को साई बाबा मंदिर शिवपुरी के 11वीं स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम बार साई बाबा का पालकी चल समारोह निकला जो साई मंदिर से प्रारंभ होते हुए विष्णु मंदिर से माधव चोक चौराहा , 14न. कोठी , भैरो बाबा मंदिर के सामने से होते हुए न्यूब्लॉक , आर्यसमाज रोड , कस्टम गेट , सतर बाजार , गोयल मेडिकल के पास से माधव चोक चौराह से फिजिकल रोड पानी की टंकी से होते हुए साई बाबा मंदिर पर चल समारोह का समापन हुआ एवं साई बाबा दरबार में आकर्षित फूल बंगला , छप्पन भोग व दोप 12 बजे से 6 बजे तक भंडारा बैठा कर खिलाया एवं शाम 7 बजे से जबलपुर से रुपाली कुसुमकर , भोपाल सुरेंद्र झा , ग्वालियर से जावेद भैया एवं अन्य आये कलाकारों द्वारा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन रात 12 बजे तक हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें