शिवपुरी। नगर की कस्टमगेट निवासी शिल्पी वासुदेव राठौर को मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इसके लिए शिल्पी ने देवीलाल बाबू जी, हरिओम भैया (हटैयन), रामजीलाल मेहते जी, कैलाश जी (बतासे वाले), नारायण लाल जी (मुड़ेरी बाले), पुरूषोत्तम जी (मनियर वाले), बाबूलालजी चौधरी, चिमनलाल जी मेहते, रमेश जी (फतेहपुर), रमेश चंद्र जी (पौर वाले), रमेश चंद्र जी (हटैयन वाले), रामस्वरूप (हटैयन वाले) सहित राठौर समाज का हार्दिक वंदन अभिनन्दन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें