खनियांधाना। इलाके के ग्राम धर्म पुरा में इन दिनों भक्ति रस की गंगा वह रही है। हर वार की तरह समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्री हनुमान मंदिर खेडापति सरकार प्रांगण की विशाल यज्ञशाला में श्री विष्णु महायज्ञ ,बाहर से पधारे हुए आचार्य विद्वानों द्वारा कराया जा रहा है, एवं दोपहर में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन बाल योगी पंडित वासुदेव नंदनी भार्गव द्वारा किया जा रहा है। रात्रि कालीन रासलीला का भी आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है। आज श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान कृष्ण जन्म का महोत्सव समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं ने बड़ी धूम-धाम से मनाया । कथा व्यास वासुदेव नंदनी ने कहा कि जिसके ह्दय में आनंद है वो ही नंद है , नंदिनी ने बताया कि भगवान ने नंद जी के यहां जन्म लिया और भगवान भी वही जन्म लेते हैं जहा आनंद हो क्योंकि वे क्षीरसागर में निवास करते हैं अतः आनंद के द्वारा हमें अपने ही ह्रदय रुपी सागर को पहले प्रेम और आनंद रूपी जल भरकर क्षीरसागर बनाना पड़ेगा तभी भगवान हमारे यहां भी जन्म लेकर आ सकते हैं। सात दिवसीय इस महायज्ञ मै दूर दूर से हजारों भक्त प्रतिदिन पधार रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें