शिवपुरी। नगर के सैनिट्री व्यवसायी अजय सिंघल के लापता पुत्र नमन की तलाश जारी है। परिजनों के दोपहर बाद करीब 3 बजे तेज हरकत में आने के बाद पुलिस ने भी तेज कार्रवाई की। एसपी राजेश सिंह चन्देल उनके घर पहुंचे ओर खुद तलाश में जुट गए हैं।
एडवोकेट गंगवाल के कैमरे में नजर आया नमन
एसपी चन्देल खुद पड़ताल में जुटे है। टीआई बादाम सिंह यादव पेशी के चलते बाहर गए हुए हैं। खुद एसपी ने पड़ताल की कमान हाथ में ली तो गांधी नगर स्थित जानेमाने एडवोकेट राजेन्द्र गंगवाल के सीसीटीवी में नमन कार के पीछे छुपता और डरा सहमा दिखाई दिया है। इसी आधार पर पुलिस आगे पड़ताल में जुटी है।
चेट का नम्बर महाराष्ट्र का निकला
नमन ने सुबह 4 बजे अपनी मां के मोबाइल से किसी से चेट की। पुलिस को जब परिजनों ने वह नम्बर दिया तो वह महाराष्ट्र का निकला। चैट भी खास नहीं थी।
इस तरह लापता हुआ 'नमन'
शिवपुरी नगर की धर्मशाला रोड स्थित सैनिट्री व्यवसायी, शास्त्रीनगर निवासी कार्या वाले अजय सिंघल का 13 वर्षीय पुत्र नमन सिंघल आज सुबह 5 बजे अचानक घर से लापता हो गया। वह सेंट बेनेडिक्ट का छात्र है। सुबह जब नमन लापता हुआ तब परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशने से लेकर तिकोनिया पार्क आदि में ढूंढा। जब वह नहीं मिला तब पुलिस को सूचित किया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है परिजन भी तलाश में जुटे हैं।
डाटा तो निकल लिया घर से
नमन के पिता अजय के अनुसार उन्होंने नमन को सुबह हल्की डाट लगाकर कहा था कि घूमने जाया करो। जब पिता अंदर स्कूटर निकालने गए तब तक तक नमन गेट से बाहर की बाहर एक पल में ही लापता हो गया। इधर डाट के चलते नमन के अचानक लापता होने से अपहरण जैसी बात तो नहीं मानी जा रही लेकिन महज 13 साल की उम्र का नमन सुबह से रात 9:30 खबर लिखे जाने तक नहीं मिला है।
बनियान, लोअर में गया था नमन
अगर आपको नमन दिखाई दे तो वह बनियान और लोअर में घर से निकला है। कहीं नजर आए तो आप पुलिस या नमन के रिश्तेदार राजेश सिंघल के मोबाइल नम्बर 9827224930 पर सूचित कर सकते हैं। आप मामा का धमाका डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला मामा के मोबाइल नम्बर 98262 11550 पर भी सूचित कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें