शिवपुरी। नगरीय निकाय के चुनाव में दावेदारी का सपना देख रहे नगर के नेता रात दिन एक किए हुए हैं। फेसबुक से लेकर सोशल मीडिया और हर उस जगह पर हाजिरी लगा रहे हैं जहां से लाइम लाइट में बने रहे और वक्त आने पर उन्हें नगर पालिका के चुनाव में मौका मिल सके। कोंग्रेस ।के भी कई दावेदार हैं लेकिन वहां कद्दावर विधायक केपी सिंह व जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा को ही मनाना है। लेकिन बीजेपी में टिकट की लंबी फेहरिस्त के बीच जहां संगठन को भी राजी करना जरूरी है तो वही सभी जानते हैं कि महल से टिकट दिया जाएगा। यही कारण है कि नगर के नेता जहां मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से लगातार संपर्क में बने हुए हैं, वहां लगातार अगरबत्ती लगाते चले आ रहे हैं तो अब जबकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी में दौरा हुआ तो लोगों ने रात दिन एक कर दिया। मोहना से लेकर शिवपुरी तक हर जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया। रात को 1 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा जबकि सुबह होते ही मुंबई कोठी से लेकर फिजिकल और उसके बाद सर्किट हाउस आने के रास्ते पर जोरदार स्वागत किया गया। शक्ति प्रदर्शन का यह सिलसिला सर्किट हाउस पर भी जारी रहा। यहां शहर के नामचीन चेहरे नजर आए जिनमें कुछ ऐसे चेहरे भी दिखे जो मंत्री यशोधरा के दरबार में लगातार दिखाई देते हैं। वह बुआ के बाद भतीजे की पाठशाला में भी पहुंचे। यहां से जब सिंधिया का काफिला कोलारस की ओर रवाना हुआ तो शहर के रास्ते पर फिर एक बार लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वैसे तो सिंधिया के हर दौरे के दौरान भीड़ नजर आती है इसलिए यह कहना ठीक नहीं है कि नगरीय निकाय के चुनाव के फेर में ज्यादा भीड़ थी लेकिन तब भी इस बार के दौरे पर बेतहाशा भीड़ का मतलब नगरीय निकाय चुनाव और टिकिट से जोड़कर देखा जा रहा है। कुल मिलाकर नगर के नेताओं ने दोनों दरबार में अगरबत्ती लगा दी है और अब देखना बाकी है कि टिकट किस की झोली में जाता है। जो कद्दावर नेता सर्किट हाउस पर नजर आए उनमें पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, देवेंद्र जैन, जितेंद्र जैन गोटू, रविंद्र शिवहरे सहित पार्षद के सैकड़ों दावेदार यहां दिखाई दे रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें