Responsive Ad Slot

Latest

latest

'रूठी मड़ीखेड़ा', 'नलकूप के भरोसे कंठ', 'सूखे तो मारपीट', 'बाल्मीकि बस्ती से लेकर गांधीनगर तक' 'नलकूप खराब'

गुरुवार, 4 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में जल संकट शुरू हो गया। पहले से सचेत करने के बाद भी मड़ीखेड़ा सप्लाई के पुख्ता इंतजाम न करने के नतीजे सामने आने लगे हैं। यह तब हो रहा है जब मड़ीखेड़ा की लाइन जहां बिछ चुकी है और गांधी पार्क के ओवर हेड को भी मड़ीखेड़ा से भरकर जल सप्लाई करते हैं। उन इलाकों में भी मड़ीखेड़ा की सप्लाई बहाल नहीं हुई है जिसके फेर में सर फुटबल शुरू हो गया है। लोग पानी न मिलने पर कानून हाथ में लेने लग गए हैं।
यहां पानी न मिला तो कर गए मारपीट
 नगर की पहली घटना गांधी पार्क ओवरहेड वाले इलाके की है। यहां नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह की गौतम विहार में जब उनके घर तक लाइन डाली गई थी तभी बाल्मीकि बस्ती में भी वही 6 इंच की लाइन बिछाई गई थी। अब पता चला है कि यहां के लोग किसी एक नलकूप के भरोसे हैं। जिसके फेर में जब मोटर खराब हुई तो गुस्साए कुछ युवकों ने गांधी पार्क टँकी पर धावा बोल डाला। उन्होंने आर्य समाज रोड की सप्लाई में लगे पम्प अटेंडर श्री निवास चौरसिया एवम कल्याण कुशवाह सहित रामधुन नामदेव की घेराबंदी कर डाली। तीनों ने जब गाली गलौज होते देखी तो कमरे में कैद हो गए लेकिन उनको कमरा खोलकर पीटा। जमकर धुनका फिर रपट न लिखाने की धमकी दे गए। सवाल ये है कि मड़ीखेड़ा की सप्लाई क्यों नहीं हो रही और नहीं हो रही तो नलकूप खराब क्यों पड़ा हुआ है। 
दूसरी गांधी नगर की मोटर खराब
दूसरी विस्फोटक स्थिति गाँधीनगर कोलोनी में होती दिख रही है। यहां पत्रकार हरिशंकर शर्मा, बासित अली, लालू रघुवंशी, लवली सरीन, जीतू गौड़ की मोटर खराब पड़ी है। नपा के लोग सुनवाई नहीं कर रहे। लोगों ने कहा कि जागरूक कलक्टर अक्षय सिंह इस गंभीर समस्या को जल्द दूर कराकर नगर के हर इलाके का स्कैन करवा लें। क्योंकि इस बार कोरोना प्रतिबंध में ढील है। व्यापार होटल सब शुरू हो गए हैं। घरों पर गर्मी में पानी ज्यादा लगेगा ऐसे में समय रहते कंट्रोल रूम बनाकर हर वार्ड की जानकारी, नपा के टैंकरों का मेंटिनेंस, बंगलों की जगह जनता को पानी मिलने जैसे इंतजाम किये जायें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129