शिवपुरी। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा संचालित पाठक मंच आगामी 23 मार्च शहीद दिवस पर सम्पूर्ण तहसील केंद्रों पर स्वतंत्रता संघर्ष कालीन साहित्य पर विमर्श व जिला केंद्र शिवपुरी में नव रचनाकारों की कवि गोष्ठी का आयोजन करेगा।
पाठक मंच शिवपुरी के केंद्र संयोजक आशुतोष शर्मा ओज ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च शहीद दिवस पर इस बार स्वतंत्रता संग्राम के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संघर्ष कालीन साहित्य पर विमर्श गोष्टि सम्पूर्ण तहसील केंद्रों पर व जिला केंद्र शिवपुरी में नव रचनाकारों की कवि गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।कवि गोष्ठी में केवल स्वतंत्रता संग्राम या देशभक्ति पर आधारित कविताओं को प्रस्तुति की स्वीकृति दी जायेगी।इस कार्यक्रम के लिए करेरा में विनय मिश्रा, पिछोर,खनियाधाना में सत्यम पांडेय रानू,नरवर में नरोत्तम शर्मा,पोहरी में दीपक शर्मा,बदरवास में मनीष बैरागी कोलारस में शिवप्रताप कुशवाह को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है।शिवपुरी में प्रातः 10 बजे अमर बलिदानी तात्या टोपे स्मारक पर पुष्प अर्पित किये जायेंगे व शाम 6 बजे टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर नव रचनाकारों का कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा,उपरोक्त समस्त कार्यक्रमो में सभी नागरिकों से सहभागिता का आग्रह पाठक मंच संस्कृति विभाग ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें