शासकीय अध्यापक संगठन के सदस्यों ने जेसीआई डायनेमिक संस्था के साथ मिलकर किया रक्तदान
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक ने गत दिवस जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें शासकीय अध्यापक संगठन की महिलाओं ने भी हिस्सेदारी कर समाजसेवा की। समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक की जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा, संस्था की कोर्डिनेटर एवं शासकीय अध्यापक संगठन की नवनियुक्त महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता भदौरिया ने संयुक्त रूप से वताया कि रविवार को जिला चिकित्सालय में संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने शिविर कार्य को सहारा और विष्वास दिलाया कि जब तक शहर में ऐसी जागरूक संस्थाएं होंगीं तव तक जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्त की कमी नही रहेगी। रक्तदान शिविर में महिलाओं द्वारा होड़ लगाते हुये 27 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर में शासकीय अध्यापका संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, अरविन्द सरैया, नम्रता महादडिल, रेखा गुप्ता, सक्षी बंसल, काजल पाठक, वर्षा जैन, अंजना यादव, विजयलक्ष्मी पाठक, निशा शर्मा, अंजली शर्मा, सुनीता सिंह राठौर, कल्पना गुप्ता, निशा चौरसिया, सीमा शिवहरे, अनीता मिश्रा, ज्योति शर्मा, मीना दुवे, शिल्पा दुवे, विजेता सिंह, अनु मित्तल, चेतना शर्मा, साधना शर्मा, एकता शर्मा, मणिका शर्मा, किरण हिडोलिया, रेखा कुलश्रेष्ठ, किरण उप्पल, इरशाद कुर्रेशी, संजय पाराशर, विपिन पचौरी, राजेश जाटव आदि उपस्थित थे जिनमें से कईयों ने रक्तदान कर समाजसेवा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें