शिवपुरी। नगर सहित जिले में गरीबो को राशन नहीं मिल पा रहा। खाद्यान्न समय पर कंट्रोलो की दुकान तक पहुंच तो रहा है लेकिन हकदारों को पात्र, अपात्र और राशन पर्ची, अंगूठे न लगने जैसे तमाम बहानो में उलझाकर कंट्रोल संचालक फर्जीबाड़ा कर हकदारों का राशन रातोंरात गायब किये जा रहे हैं। जिला खाद्य विभाग की लापरवाही के नतीजे में गरीब दाने दाने को मोहताज हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें