भोपाल। बीते रोज पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी का ह्रदयाघात से निधन हो गया है। उठावनी 25 को होना है। इधर कोरोना ने फिर आम जिंदगी पर असर शुरू कर दिया है। जिसके नतीजे में लोग फिर ऑनलाईन पर वापसी करने लगे हैं। इसी क्रम में पूर्व सांसद के परिजनों ने लोगो से सोसल ग्रुप पर अपील की है कि जूम एप की लिंक से जुड़कर वर्चुअल श्रद्धासुमन अर्पित करें। यह भी साफ किया है कि उनका निधन कोरोना से नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें