Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिवपुरी- झाँसी फोरलेन पर परेशानी को लेकर लिख डाला एडवोकेट राजीव ने एनएचएआई को पत्र तो थम गये हादसे

बुधवार, 3 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
आप भी अपने अधिकारों के प्रति रहिये एडवोकेट राजीव की तरह सचेत
- समस्या निपटी, फिर जवाब भी भेजा विभाग ने
शिवपुरी। उपभोक्ता हितों को लेकर समय-समय पर जागृति अभियान चलाए जाते हैं। कई बार टीवी चैनल पर भी लोगों को जागृत किया जाता है। यदि हम सचेत रहें और अपने अधिकारों के प्रति उनका उपयोग करने की आदत डाल लें, तो कोई भी समस्या चुटकी बजाते हल की जा सकती है। बीते दिनों शिवपुरी झांसी फोरलेन पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसके फेर में कुछ नियमानुसार काम नहीं हो रहा था और वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। इस परेशानी को लेकर लोगों ने मौके से फोटो लिए और शहर के जाने-माने एडवोकेट राजीव शर्मा को उपलब्ध कराएं। शर्मा ने अपनी ओर से एक पत्र एनएचएआई को विस्तार से लिखा। उन्होंने बताया कि किस तरह वहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ में फोटो भी लगाए। नतीजा यह हुआ कि विभाग ने उक्त समस्या को न सिर्फ दूर कराया। बल्कि काम को भी समय से पहले ही पूरा करवाया। इतना ही नहीं उसके बाद पहले मेल के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि समस्या दूर कर दी गई है और बाद में विभाग ने एडवोकेट राजीव को पत्र भी भेजा है। यह पत्र आपको अवलोकन के लिए दिखा रहे हैं। कहने का मतलब यह है कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति सचेत रहना चाहिए जिससे उसे कभी भी कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
यह था पूरा मामला
शिवपुरी से झांसी की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोला के निकट मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था जहां पर किसी भी तरह का ग्लो साइन बोर्ड या चेतावनी नहीं लगाई गई थी जिसकी वजह से आए दिन वहां एक्सीडेंट हो रहे थे जैसे ही यह मामला राजीव शर्मा बैंक एवं रेलवे अधिवक्ता के संज्ञान में आया उन्होंने एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज की उसके उपरांत वहां पर चेतावनी भी लगाई गई तथा मेंटेनेंस कार्य यथाशीघ्र खत्म करने के बाद अधिवक्ता को एनएचएआई की तरफ से लिखित में सूचित भी किया गया की उनकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है। शर्मा ने मामा का धमाका डॉट कॉम को बताया कि सरकार ने बहुत सारे ऐसे पोर्टल शुरू कर रखे हैं। जिन पर आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकती है अपने अधिकारों के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहना चाहिए तभी एक  प्रभावशाली राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129