भोपाल। बदला लेना हो, आपसी खुन्नस या फिर चाहे जो भी हो यह घिनोनी करतूत निंदनीय है। किसी के जीवन से खिलबाड़ का यह तरीका बेहद घटिया है। दरअसल भोपाल के बजरिया में एमबीए की एक छात्रा के फेसबुक से उसकी किसी रिया नाम की युवती ने फ़ोटो अपलोड की। नीचे लिखा कॉल गर्ल हूँ कॉल मी। जब भद्दे कमेंट्स आने शुरू हुए तो उसने देखा तो अवाक रह गई। बाद में हनुमानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
एक्सपर्ट बोले बचिये फ़ोटो लगाने से
इधर आईटी एक्सपर्ट का कहना है कि सोसल प्लेटफॉर्म पर युवतियों और महिलाओं को निजी फ़ोटो अपलोड करने से बचना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें