गुना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- अंतराज्यीय कुख्यात अंतराज्यीय स्मैक तस्कर सागर मीणा
- स्मैक तस्कर सागर मीणा के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक मिली, कीमत करीब 70,000
गुना। कोतवाली पुलिस गुना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतराज्यीय कुख्यात अंतराज्यीय स्मैक तस्कर सागर मीणा स्मेक और कार के साथ पकड़ा गया। नगदी भी बरामद की गई है। गुना पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक बीपी तिवारी के दिशा निर्देशन में गुना में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। गुना कोतवाली पुलिस को स्मैक की सप्लाई करने वाले कुख्यात स्मैक विक्रेता सागर मीणा को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। गुना पुलिस अधीक्षक मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई थी की कुख्यात स्मैक सप्लायर सागर मीणा गुना आकर स्मैक की बड़ी डील करने वाला है जिस पर गुना कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा को उक्त स्मैक विक्रेता को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए। मिश्रा ने स्मैक सप्लायर सागर मीणा की धरपकड़ हेतु उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। उक्त टीम में प्रधान आरक्षक प्रेम सुधा राणा, आरक्षक भानू रघुवंशी, सैनिक रोहित पवार शामिल थे।
मुखबिर की सूचना के मुताबिक स्मैक सप्लायर को पकड़ने हेतु गठित टीम ने प्रताप छात्रावास के आसपास के इलाके की घेराबंदी की और देखा कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार संदिग्ध अवस्था में प्रताप छात्रावास के आसपास घूम रही है। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोककर वाहन चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम सागर मीणा पुत्र देव किशन मीणा निवासी ग्राम ढीमरपुरा जिला बारा राजस्थान का होना बताया। सागर मीणा की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6 ग्राम स्मैक कीमत करीब 70000, 34800 नगद तथा स्मैक सप्लाई के लिए प्रयुक्त सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को मौके से जप्त किया गया। आरोपी सागर मीणा को मौके पर ही गिरफ्तार किया। गिरफ्तार स्मैक सप्लायर सागर मीणा लंबे समय से गुना पुलिस के रडार पर था। आरोपी सागर मीणा के विरुद्ध कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 242 / 21 धारा 8/21 एनडीपीएस का पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, उप निरीक्षक श्रीराम तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रेम सुधा राणा, आरक्षक भानु रघुवंशी, आरक्षक विनीत भारद्वाज, सैनिक रोहित रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें