Responsive Ad Slot

Latest

latest

ये है असल मानवसेवा, दे रहे रक्त

सोमवार, 22 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। किसी की जिंदगी बचाने वाले को भगवान या फिर डॉक्टर कहते हैं लेकिन रक्तदाता भी किसी भगवान से कम नहीं। वह भी उन लोगों के लिये जिन्हें ब्लड लगना ही है, अगर न मिले तो जान पर संकट। ये मानवसेवा का असल उदाहरण है। जिसमें नगर की जय माई मानव सेवा समिति जुटी हुई है। इसके सदस्य रामनरेश चतुर्वेदी  जिनका ब्लड ग्रुप b- नेगेटिव है। रामनरेश चतुर्वेदी sp ऑफिस की cid शाखा में पदस्थ हैं। बीते रोज उन्होंने अपना b- नेगेटिव ब्लड ग्रुप 22 भी बार डोनेट किया है। हर बार इमरजेंसी में इनका ब्लड लगता है। तो वहीं जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी टीम ने एक बच्ची जो थैलेसिमिया बीमारी से पीड़ित है मुस्कान पाल जिसे हर 15 दिन में ब्लड  लगवाने की जिम्मेदारी जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ओर उनकी पूरी टीम ने ले रखी है। मुस्कान पाल को 3 दिन से ब्लड बैंक में भी ब्लड नही मिल पा रहा था। रामनरेश चतुर्वेदी का बहुत बहुत धन्यवाद करती है जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी। रक्तदान महादान मुस्कुराते हुये करो रक्तदान, जिससे मिलेगा किसी एक को नया जीवनदान।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129