छिंदवाड़ा। "नव सृजन कला प्रवीण अवार्ड" सम्मान से युवा कवि विशाल शुक्ल को सम्मानित किया गया है।
छत्रपति प्रशिक्षण संस्थान (रजि.) एवं रिक्तियाँ रोजगार समाचार प्रकाशन कानपुर द्वारा प्रतिवर्ष भारतीय कला, साहित्य सृजन, लेखन, शिल्प साधना नृत्य, गायन, अभिनय एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन एवं योगदान के लिए अलंकरण समिति द्वारा दिए जाने वाले "नव सृजन कला प्रवीण अवार्ड" सम्मान से युवा कवि विशाल शुक्ल को सम्मानित किया गया है श्री शुक्ल साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा संचालित पाठक मंच छिंदवाड़ा के संयोजक भी है! शुक्ल की उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें