शिवपुरी। हम आपको लगातार आगाह करते रहते हैं कि ऑनलाइन, धोखे से पुछताछ कर आपको ठगा जा सकता है इसलिये होशियार रहिये। आज हम सायबर ठगों के नए पैतरे से आपको अवगत करा रहे हैं। अब यह ठग वाट्सअप के माध्यम से लोगों के रुपये ऐंठने की फिराक में हैं। तो रहिये सावधान और सुनिये किस तरह केबीसी में लक्की मोबाइल का नम्बर निकलने की बात यह ठग कर रहा है। सुनिये देखिये जरा। एसपी बोले सम्भलकर रहिये
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि इन ठगों से लोगों को सतर्क रहना होगा। हम लगातार जागरूक कर रहे हैं। कुछ को पकड़ भी चूके लेकिन तब भी सतर्कता में ही सुरक्षा है। ध्यान रखिये कोई भी बैंक, कम्पनी ओटीपी, खाते की जानकारी कभी फोन पर नहीं लेती। न ही कोई लक्की नम्बर पर इनाम के फोन आते। हर पल सतर्क रहिये ओर टॉवर लगवाने, इनाम के लालच, लोन के झांसे में मत आइये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें