डीएसओ तोमर की एक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस कमिश्नर को भेजने के निर्देश
मुरैना। जिले में खाद्यान्न और पात्रता पर्ची का शतप्रतिशत वितरण नहीं होने पर कलेक्टर ने अप्रशंन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कैलारस जनपद के जेएसओ से पिछले माह 85 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण की जानकारी प्राप्त की। वहीं जौरा के जेएसओ से 92 प्रतिशत पीडीएस वितरण की जानकारी प्राप्त की। इस पर कलेक्टर ने यह खाद्यान्न शतप्रतिशत वितरण क्यों नहीं हुआ। इससे जाहिर होता है कि या तो अपात्र व्यक्तियों के नाम बढ़ाकर खाद्यान्न इश्यू कराया गया था और अब अंगूठा न लगने के कारण खाद्यान्न शतप्रतिशत वितरण नहीं हो पा रहा है। एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि शतप्रतिशत खाद्यान्न वितरण हो, जो अपात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े गये है, उन्हें निरस्त करने की कार्रवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि 7 मार्च को अन्नोत्सव का कार्यक्रम होगा। जिसमें जिले की समस्त दुकानों से खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। इसके लिये जिले से मॉनीटरिंग के लिये अधिकारी लगाये गये है, ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की पीडीएस की दुकानों का भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि दुकान पर राशन दो दिवस पूर्व पहुंच जाये। ऐसा न हो कि राशन न पहुंचने के कारण हितग्राहियों को दुकान से वापस लौटना पड़े। बैठक में बानमौर जेएसओ बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। इस पर कलेक्टर ने फरवरी माह का वेतन जेएसओ का रोकने के निर्देश दिये और डीएसओ द्वारा जेएसओ के खिलाफ किसी प्रकार का कारण बताओ नोटिस आदि की कार्रवाही नहीं की। इसलिये कलेक्टर ने डीएसओ की एक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें