अमोला। आपने देखा ही होगा कि मंत्री, विधायक अपने अपने प्रतिनिधि इलाके में नियुक्त करते हैं। लेकिन अब तक किसी ने थाने का प्रतिनिधि घोषित नहीं किया लेकिन यह अजब कारनामा शिवपुरी जिले के करैरा से कॉंग्रेस के विधायक प्रागीलाल जाटव ने कर दिखाया है। उन्होंने रेत के गढ़ करैरा अंतर्गत आने वाले सिरसौद व अमोला थाने में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर डाले। पूछा तो बोले इलाके के लोग समस्या लेकर आएंगे जिन्हें मेरे प्रतिनिधि प्रवीण दुबे थाने से संपर्क में रहकर निपटाएंगे। थाने प्रतिनिधि की यह नियुक्ति अभिनव है और जिले में किसी विधायक ने पहली बार की है इसलिये हमने सोचा आपको भी इस अजब गजब नियुक्ति के बारे में बता ही दें। उन्होंने खेल, स्वास्थ्य विभाग में भी हालांकि प्रतिनिधि नियुक्त किये। देखिये क्या बोले विधायक प्रागीलाल।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें