Responsive Ad Slot

Latest

latest

शहीदे आजम की माता के सम्मान में झूम उठा नगर

बुधवार, 24 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भारत मां की आरती के साथ शहीद दिवस पर काव्य वर्षा
छिंदवाड़ा। साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग भोपाल के उपक्रम पाठक मंच के माध्यम से स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष (हीरक जयंती) अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव की आयोजन समिति में पाठक मंच केंद्र छिंदवाड़ा, स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति, सरदार भगत सिंह मित्र मंडल एवं हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद वाटिका चारफाटक पर सायं 7 बजे भारत मां का पूजन, पुष्पांजलि और संगीतमय आरती के साथ युवा कवियों की देश भक्ति से ओत प्रोत रचनाओं  के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रीति बिसेन, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, अंशुल शुक्ला ने शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के साथ साथ स्वातंत्र्य संघर्ष में राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, हूतात्माओं और अमर शहीदों का भी पुण्य स्मरण उनके त्याग और बलिदान की  प्रेरणादायक कहानियों का श्रवण वाचन स्मरण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। दिलीप धारा ने वन्दे मातरम गीत का गायन किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्त सुगम मानस मंडल के अध्यक्ष कवि रत्नाकर रतन ने अपने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि मेरी उम्र 21 वर्ष थी तब 1964 में चीन से युद्ध के बाद सुगम मानस मंडल द्वारा स्वर्गीय प्रतुलचंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित कवि सम्मेलन जिसका संचालन राष्ट्रीय कवि शिवमंगल सिंह सुमन एवं नगर के कवि पंडित राम कुमार शर्मा ने किया था इस कार्यक्रम में देश के ख्यातिलब्ध कवि साहित्यकार सोहन लाल द्विवेदी, बाल कवि बैरागी, सोम ठाकुर, गोपाल व्यास, देवराज दिनेश, ज्ञानवती सक्सेना, नर्मदा प्रसाद खरे , एकता शबनम आदि ने काव्य पाठ किया था इस कार्यक्रम में शहीद मेजर गोरे, मेजर देव, मेजर मंजीत, मेजर त्यागी के माता पिता के साथ अमर शहीद भगत सिंह की माता श्रीमती विद्यावति इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुई जिसमे उनका सम्मान किया गया था उनके आगमन और सम्मान पर पूरा जिला झूम उठा था। यह विराट कवि सम्मेलन 2 दिवस से भी अधिक समय तक चला था। कार्यक्रम में अन्य उपस्थित विद्द्वतजनों ने भी शब्द सुमन अर्पित किए कवि नेमीचंद व्योम, रत्नाकर रत्न, श्रीमती अनुराधा तिवारी, ऋषभ स्थापक, शशांक पारसे, शशांक दुबे, हरिओम माहोरे ने देश भक्ति से ओत प्रोत अपनी रचनाओ से समां बांधा।कोरोना आपदा  के चलते आयोजन में पधारने वाले सभी अतिथियों, रचना धर्मियोँ से कार्यक्रम को सफल बनाने पाठक मंच केंद्र छिंदवाड़ा और स्वामी विवेकानंद स्मारक ने अपील की थी तथा आग्रह किया गया है कि वे  मास्क लगाकर पधारें  साथ ही  संक्रमण से बचाव के लिए  हर संभव और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें!  आयोजको द्वारा कार्यक्रम स्थल सुरक्षात्मक प्रबंध भी किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129