Responsive Ad Slot

Latest

latest

एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शहीद आशीष पंचतत्व में विलीन

गुरुवार, 18 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता फाइटर प्लेन मिग-21 बाइसन को प्रैक्टिस के लिए ट्रेकऑफ करने के दौरान तकनीकी खराबी आने से प्लेन क्रेश में शहीद हो गये। घटना दोपहर 12 बजे के लगभग हुई थी। शहीद आशीष गुप्ता उरई यूपी के मूल निवासी और वर्तमान में ग्वालियर रह रहे थे। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर के मुरार मुक्तिधाम किया गया। ग्रुप कैप्टन दो साल पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल थे। देश के जाबांज हीरो को मुखाग्नि उनके 9 साल के बेटे अतिन उर्फ टिनटिन के साथ चचेरे भाई अमित गुप्ता ने मुरार मुक्तिधाम में दी। उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वायुसेना, सेना के अफसरों के अलावा कलेक्टर कौशलेेंद्र सिंह, एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने भी श्रद्धांजलि दी। आशीष गुप्ता वर्ष 1999 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी छाया व दो बेटे 9 वर्षीय अतिन उर्फ टिनटिन, 3 वर्षीय आदी उर्फ आदबिक है। पिता प्रकाश चन्द्र गुप्ता रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं और अभी फैजाबाद में रहते हैं। मां कृष्णाकांती देवी शिक्षक थीं। शहीद आशीष गुप्ता 26 फरवरी 2019 को सीमा के दूसरी ओर बालाकोट एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों के धूल चटाने वाले हीरो भी थे। पूरी स्ट्राइक में उनका अहम रोल था इसका कभी उन्होंने जिक्र तक नहीं किया। उन्हें दिल से सलाम।
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129