शिवपुरी। सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रजक समाज की बीते रोज बैठक हुई। 30 अप्रैल से 14 मई 2021 तक किये विवाह आयोजन किये जाने को लेकर बातचीत हुई।कोरोना की इन विकट परिस्थितियों को देखते हुये प्रशासन की गाईडलाइन का पालन करते हुये अपने समाज के मजबूर, गरीब लोगों के लिये किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों को जारी रखना तय किया गया। कोरोना गाइड लाइन को ध्यान मे रखते हुऐ इस विषय पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये है।
1 प्रशासन की कोरोना के संबंध में जारी सभी गाईडलाइन का पालन किया जाना अनिर्वाय होगा ।
2 पुराने अनुभवों के आधार पर हमें ज्ञात है की हमारे विवाह सम्मेलन में लगभग 50 जोडे सम्मलित होते हैं तथा लगभग 5000 से अधिक समाजबंधु सामिल होते है । जो इस वर्ष इतनी भीड एकत्रित किया जाना किसी के भी हित में नहीं होगा अतः सामुहिक विवाह एक साथ न किया जाये ।
3 सामुहिक विवाह सम्मेलन को विभाजित कर लगभग 15 दिन तक विवाह आयोजन किया जाये जिसमें एक बार में 08 जोडों से अधिक सम्मलित नहीं किये जायें ।
4 सभी जोड़ों के पंढाल अलग अलग बनाये जायें तथा सभी प्रकार के मांगलिक कार्यकम अपने अपने पंडालों पर ही संपन्न कराये जाय जिससे सामाजिक दूरी भी बनी रहें ।
5 डॉट टच थर्मल स्केनर से चेकिंग की जाये , बीमार व्यक्ति को कार्यकम में प्रवेश न दिया जाये ।
6 विवाह कार्यकम में वर एवं बधु पक्ष की ओर से अधिकतम 10-10 व्यक्ति ही सम्मलित किये जायें ।
7 इस वर्ष आम जनों के लिये विवाह कार्यकम में आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
8 कार्यकम मे आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना , सोशल डिस्टेंस बनाये रखना अनिर्वाय होगा ।
9 व्यवस्था इस प्रकार की जाये कि वर - बधुपक्ष , कार्यकर्ता , टेंट , लाईट एवं हलवाई लेवर सहित लोगों की संख्या 200 से अधिक न हो।
10 बुजुर्ग एवं बच्चों को अति आवश्यक न होने पर कार्यकम में सम्मलित नहीं किया जायेगा। 11 समिति को इस प्रकार विभाजित किया जाये कि प्रतिदिन अधिकतम 20 कार्यकर्ता ही सामिल हों । सभी बिंदुओं सर्व सम्मति से मान्य किये गये तथा तय किया गया कि विवाह कार्यकम दिनांक 30अप्रैल 2021 से दिनांक 14 मई 2021 तक कुल 15 दिन तक आयोजित किया जायेगा जिसका प्रतिदिन का चार्ट बनाया जायेगा जिससे लोग अपनी सुविधा अनुसार दिनांक तय कर सकें तथा समिति की व्यवस्थायें भी बनी रहे। विवाह कार्यक्रम में सामिल होने रजक समाज के वर - बधु पक्ष यदि उक्त शर्ते मान्य करते हैं तो पंजियन किया जाये जिसकी प्रतिदिन की सूची तैयार की जाये उम्र प्रमाण पत्र संलग्न किये जायें तथा प्रशासन के मांगे जाने पर सूची उपलब्ध कराई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें