जोधपुर। अशोक कड़वासरा पल्ली, जोधपुर में लोहावट उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहावट में सोमवार को इस सत्र की गार्गी मंच की पहली बैठक का आयोजन किया गया। सुगमकर्ता मनविंदर कौर ने बताया कि गार्गी मंच की अध्यक्ष छात्रा चेल्सी तथा उपाध्यक्ष वर्षा सोनी के नेतृत्व में ''उड़ान तो भरने दो बेटियां भी करेगी नाम रोशन, बेटी घूंघट में नहीं तो बहू घूंघट में क्यों, नारी अधिकारों का हनन, बाल विवाह एवं लैंगिक असमानता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! जिसमें स्थानीय विद्यालय की 8 छात्राओं ने भाग लिया।
निर्णायक टीम के सदस्य पवन कुमार पंचारिया, अरुण गुप्ता व रेखा पालीवाल के द्वारा परिणाम घोषित किया गया! जिसमें प्रथम स्थान पर झम्मू चौधरी, द्वितीय स्थान पर रेखा विश्नोई और तृतीय स्थान पर वर्षा सोनी रही। साथ ही समुदाय जागृति दिवस भी बनाया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया! जिसके तहत गीत, कविता, नाटक, पत्र वाचन, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। सीबीईओ मोहनलाल विश्नोई ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया साथ ही आज के इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान एसीबीओ जगदीश बिश्नोई, विशनावास लोहावट पीईईओ कपिल उदाणी, व्याख्याता राधाकृष्ण छंगानी सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। गार्गी मंच का संचालन बालिका आरती के द्वारा किया गया! समुदाय जागृति दिवस कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मांगीलाल प्रजापति के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें