शिवपुरी। आज 23 मार्च को शहीद भगत सिंह जी, शहीद राजगुरु जी, शहीद सुखदेव जी की शहादत को याद करते हुए शहीद दिवस मनाया गया। हर वर्ष भगत सिंह परमार्थ सेवा समिति द्वारा एक रैली का आयोजन किया जाता है इसकी परमिशन प्रशासन द्वारा समिति को मिल गई थी लेकिन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आज उस रैली को स्थगित किया गया और भगत सिंह परमार्थ सेवा समिति के सारे सदस्यों ने मिलकर अमर शहीद तात्या टोपे के शहीद स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित करते कर अमर शहीदों को याद किया। जय हिंद, जय भारत के नारे लगाए। महंगा सिंह, दारा सिंह, विजय खालसा, गुरप्रीत सिंह, फौजी रंजीत सिंह, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, गुरुदेव सिंह, हरमीत सिंह, जोगिंदर सिंह, कंवलजीत सिंह, सनी सिंह, जगदीप सिंह, बिंदर सिंह, हीरा सिंह, अमरजीत सिंह दिनारा वाले मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें