शिवपुरी। नगर के तात्याटोपे अग्रसेन चौराहे पर कुछ देर पहले जबरदस्त हंगामा हो गया। हाथठेले वाले सड़क पर उतर आए। फल सड़क पर बिखरे नजर आए। उन्होंने सड़क पर बैठकर यातायात पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल डाला। ठेले वाले ट्राफिक अमले पर दुहात करने का आरोप लगा रहे थे। जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बाद में मौके पर टीआई बादाम यादव, देहात टीआई सुनील खेमरिया, पूर्व पार्षद आकाश शर्मा, विहिप के जिला संयोजक विनोद पुरी मौके पर पहुंचे। उनको समझाया तब जाम खुला। वे तब माने जब उनके फलो के हाथ ठेले अग्रसेन चोक के पास लगाने की रजामन्दी दी। आधा घण्टे तक हंगामा होता रहा। फल वाले पुलिस पर हाथ ठेले पलटने के आरोप लगाते दिखे। जबकि मौके पर कुछ लोगों के अनुसार जब ठेले सड़क से हटाने यातायात पुलिस आई तो ठेले वाले गुस्साए ओर गुस्से में फलों को फैला दिया। पूरी सच पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में ही कैद हुआ होगा होगा जो बाद में सामने आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें