नगर निगम के पास नही है घायल और बीमार गौवंश को गौशाला भेजने की कोई व्यवस्था: रुद्रप्रताप सिंह
मुरैना। जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह ने बताया की आज शाम 4 बजे के करीब सौरभ कुशवाह ने एक गौमाता को देखा कि नरूआ रोड पर एक गौ माता लंगड़ा कर चल रही है। जिसका पैर टूट गया है गाय को देखते ही सौरव ने गौसेवक आशीष उप्रेती और प्रशांत उप्रेती को वहां बुलाया और आस पास के लोगो ने बताया की एक ट्रेक्टर चालक ने उसके पैर पर ट्रेक्टर चढा दिया और भाग गया अन्य गौसेवको की मदद से गाय को पकड़कर उसके पैर पर प्लास्टर किया।प्लास्टर करने वाले अन्य गौसेवक आकाश दीपक आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें