Responsive Ad Slot

Latest

latest

विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंगलवार, 9 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर के अंतर्गत होटल सोन चिरैया में विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड के आंचलिक प्रबन्धक वीएस चौरसिया, राज्य प्रबंधक आरएस चौहान, एवं क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार तिवारी उपस्थिति रहे। सर्वप्रथम  covid 19  से बचाव हेतु सभी अतिथियों एवं विक्रेताओं को मास्क वितरण एवम सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाएं गए। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपरांत सभी  अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। तत्पश्चात श्री अजय कुमार बांके,जिला प्रभारी शिवपुरी ने विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के महत्व की जानकारी दी। इसके उपरांत श्री संजय कुमार तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी,  ने कम्पनी के उत्पादों की बिक्री, पिछले वर्ष से प्रगति एवम् संतुलित उर्वरक हेतु कम्पोस्ट ,जैविक उर्वरक , बेंटोनाईट सल्फर की  उपयोग एवम महत्त्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में श्री एम एम श्रीवास्तव ,SADO (Ret) कृषि विभाग, शिवपुरी में उर्वरक सैंपलिंग एवम FCO नियमों में सावधानियों एवम् विक्रेताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री शुभम गुप्ता,लेखा सहा, एनएफएल ग्वालियर ने  GST, ITR एवम CSS क्लेम बनाना सम्बन्ध में जानकारी दी।  श्री आर एस चौहान, राज्य प्रबंधक,ने राज्य में उर्वरक उलव्धता एवं कंपनी की उर्वरक बिक्री प्रगति  के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री वीएस चौरसिया,आंचलिक प्रबंधक, महोदय जी ने भारत एवम वैश्विक स्तर पर उर्वरक सिनेरियो एवम कंपनी के उर्वरक विक्री के विजन, लक्ष्य एवम्  विक्रेताओं के प्रश्नों के समाधान किए।
कार्यक्रम का समापन सर्वाधिक sale 2020-21 के आधार पर प्रत्येक जिलेवार प्रथम , द्वितीय  एवं तृतीय स्थान पर रहे डीलर को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । एवम् सभी आग्नतुक विक्रेता  बंधुओ को कंपनी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में क्षेत्रीय प्रबंधक ने अतिथियों एवं सभी विक्रेताओं का  आभार व्यक्त किया|उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विक्रेता एवम फैकल्टी सहित कुल 120 प्रतिभागियों में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129