शिवपुरी। नगर की पॉश गांधी कॉलोनी से होकर क्लारबाग जाने वाली सड़क स्थित कुशवाह बस वालों की पुलिया के पास मड़ीखेड़ा की लाइन फूटी पड़ी है जिससे हजारों गेलन पानी बर्वाद हो रहा है। सड़क के ठीक किनारे पर लाइन लीकेज है और जब भी सप्लाई की जाती है यहां पानी के फब्बारे छूटते नजर आते हैं। पास में ही नपा का पम्प स्टेशन है जहां ऑपरेटर रहते हैं वाबजूद इसके लीकेज लगातार बना हुआ है। देखिये वीडियो कैसे बहता है रोज पानी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें