दतिया। कोरोना रिटर्न, माई के दरबार के लिये फिर चोंकाने वाली खबर लेकर आया है। हालांकि नया नियम लागू होगा या नहीं यह बुधवार को तय होगा। यह बात दतिया के एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने कही। बता दें कि उसके पहले आपदा प्रबंधन की दतिया में सोमवार शाम को हुई बैठक में सदस्यों ने कोरोना को लेकर कई निर्णय लिए। जिसमें प्रमुख निर्णय यह रहा कि भीड़ को देखते हुए शनिवार को पीतांबरा माई दतिया के दर्शनों को आने वाले 'बाहर के भक्तों' को तभी दर्शन कराए जाएं जब उनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मौजूद हो। साथ ही मास्क अनिवार्य किया जाए। यदि यह नियम टूटे तो कार्रवाई की जाए। इस निर्णय को लेकर जब मामा का धमाका डॉट कॉम ने जब एडिशनल एसपी मौर्य से बात की तो उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय बुधवार को होगा। फिलहाल भक्तों को निर्णय का इंतजार करना पड़ेगा।

कितने दिन पहले की रिपोर्ट होनी चाहिए इसका उल्लेख जरूर करे
जवाब देंहटाएं