आदरणीय,
सादर प्रणाम
हम सभी किसी न किसी समाज के सदस्य है हम सभी की समाज की एक सूची होती है जिसमे समाज बंधुओं के नाम होते है मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप अपने अपने समाज के ऐसे युवाओं की लिस्ट बनाये जिसमें उनका मोबाइल न ओर ब्लड ग्रुप लिखा हो जिससे जरूरत पड़ने पर समाज के लोग उनसे रक्तदान के लिए आग्रह कर सके। रक्त जरूरत पर लेना सब चाहते है पर रक्तवीर सीमित संख्या में ही है जिसके कारण मरीज़ के परिजन को बहुत परेशानी होती है। यदि सभी समाजों के अध्यक्ष या सक्रीय सदस्य पर सूची होगी तो वो तत्काल रक्तदाता को सूचित करके रक्त की व्यवस्था करा सकते है।
अतः आप सभी समाजसेवी बंधुओं से नम्र निवेदन है कि ऐसे जागरूक रक्तदाताओं की सूची बनाये जिससे पीड़ित मानवता की सेवा की जा सके।
एक छोटा सा प्रयास है आशा है कि आप मदद के लिए आगे आएंगे।
धन्यवाद
आपका
मंगलम ब्लड ग्रुप शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें