शिवपुरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के कुशल मार्गदर्शन में 3 मार्च 2021 को जिला न्यायालय शिवपुरी से जिला चिकित्सालय शिवपुरी तक निरामयम योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत अभियान के लिए बृहद रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विनोद कुमार, कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा, प्रमोद कुमार अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव, अध्यक्ष अभिभाषक संघ द्वारा सभा को संबोधित किया तथा आयुष्मान भारत अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समस्त माननीय न्यायाधीश, अधिवक्ता, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, आशा कार्यकर्ता ,एनसीसी कार्यकर्ता , विभिन्न एनजीओ के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख अधिकारी, पैरा लीगल वालंटियर्स इत्यादि सभी उपस्थित रहे। जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर द्वारा रैली का मार्ग प्रशस्त किया गया।
उक्त रैली का समापन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में जिला न्यायाधीश द्वारा प्रतीकात्मक रूप से कुछ हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर किया गया। इस प्रकार जिला शिवपुरी के लगभग सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आयुष्मान भारत अभियान का प्रारंभ किया गया। रैली में लगभग 150 लोगों द्वारा भाग लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें