शिवपुरी। पुलिस की मदद करने वाले शहर के नागरिकों को उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।
कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस की कार्यवाही में मदद करने वाले शहर के नागरिकों को उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से समानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी गई।
1. कपिल मिनोचा निवासी कपिल जूस सेंटर द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में पीटर इंग्लैंड शोरूम में हुई लूट की घटना में सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस का सहयोग कर जागरूक एवं उत्कृष्ट नागरिक होने का परिचय दिया गया।2. आकाश जैन द्वारा 24 मार्च 2021 को शिवपुरी से गुम हुए बालक को अपने पास आश्रय देकर पुलिस को सूचित कर गुम बालक को मिलाने का सराहनीय कार्य कर जागरुक एवं उत्कृष्ट नागरिक होने का परिचय दिया गया।
3. एफआरव्ही पायलट गोलू करारे ,थाना देहात ग्राम कांकर वायपास रोड के पास का एक लोडिंग गाड़ी ट्रक के पीछे फस गई थी ,ट्रक चालक उस गाड़ी को दौड़ाता रहा, एफआरव्ही स्टाफ द्वारा ट्रक को रोककर घायलों को समय पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जिससे उनकी जान बच सकी।
4. 28 मार्च 2021 एफआरव्ही पायलट समर खान, थाना पोहरी द्वारा ग्राम बरखेड़ा में कुल्हाड़ी से मारपीट में घायलों को समय पर ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया।
5. एफआरव्ही पायलट नंदकिशोर बंशकार ने एक्सीडेण्ट में गंभीर रूप से घायल को तत्काल ईलाज हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
6. ऋषि दुबे निवासी क्वालिटी होटल शिवपुरी द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी गई क्रेटा कार का पता लगाने में सीसीटीवी कैमरों से सफलता मिली।
7. भगवान लाल सिंगल निवासी ठंडी सड़क शिवपुरी के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी की मदद से 2,12,000 रू से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मदद मिली।
8. विशाल जैन निवासी नाई की बगिया के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सब्जी मंडी कोर्ट रोड पर हुई चैन स्नैचिंग की घटना में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायता मिली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें