शानदार प्रदर्शन के लिए केतन बने मैन ऑफ द सीरीज
शिवपुरी। जय भारत हॉकी क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में झांसी ने गुना को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कांग्रेस नेता मोहित अग्रवाल द्वारा और द्वितीय पुरस्कार लालू शर्मा पत्रकार और तीसरा पुरुस्कार प्रदीप रावत सर द्वारा दिया गया।
इस दौरान समापन समारोह में शिवा पाराशर मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मांझी राजेंद्र राठौर श्याम लाल शाक्य निर्मल राठौर शशि त भरत सिंह रावत पवन कुशवाहा कपिल यादव चेतन को और सुनील राठौर जयपाल जाट संदीप सर लालू शर्मा अजय बाथम आदि लोग भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें